शाम के 7:00 बजते ही पुलिस प्रशासन अपनी निगरानी में दुकानें करा रही है बंद दुकानदारों में फैला खौफ
शाम के 7:00 बजते ही पुलिस प्रशासन अपनी निगरानी में दुकानें करा रही है बंद दुकानदारों में फैला खौफ
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
बाजार के दुकानदार शाम के 07 बजते ही शटर गिरा बंद कर रहें अपनी-अपनी दुकानें
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के आदेश का अक्षरशः पालन करवा रहे हैं । बताते है कि शाम के 07 .00 बजते ही शहर के आसपास पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दुकानों को बंद करवाया जा रहा है । मिली जानकारी मुताबिक हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दूधपुरा बाजार में शाम 7:00 बजते ही सरकार के गाईड लाईन के अनुसार दुकानदार अपनी दुकान बंद कर लेते हैं ।
अंधेरे में पसरा दूधपुरा बाजार का दृश्य
दुकानदारों का कहना है कि दूधपुरा बाजार ग्रामीण बाजार है । यहां पर 05 बजे से 08 बजे के बीच में ही यहां पर मार्केटिंग होता है । हम लोगों को काफी परेशानी होती है दुकान पर ग्राहक होने के बाद भी हम लोग 7:00 बजे दुकान बंद कर देते हैं । दुधपुरा पिकेट के पुलिस 07 बजते ही मार्केट में घूम घूम कर दुकानें बंद करवा देते हैं । जनमानस भयभीत है की अगर यही हाल रहा तो भूखे प्यासे मरने पर मजदूर तबके के लोग मजबूर हो जाएंगे।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments