सामान भरा ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन हथियार सहित दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
सामान भरा ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन हथियार सहित दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
सामान से भरी ट्रक लूट कांड का उद्भेदन कर आठ दिन बाद लुटे गए सामान सहित दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार : डीएसपी प्रीतीश कुमार
जनक्रान्ति अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग में बकमारा पुल के समीप विगत 04 अप्रैल को मालवाहक ट्रक लूट कांड में 08 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता लूट के सामान सहित दो अभियुक्त को किया हथियार के साथ गिरफ्तार ।
बताते है कि सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया । जिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई दोनों अभियुक्त के खुलासे पर जगह-जगह छापेमारी की गई जहां से लूटे गए सामानों की बड़ामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बाबू राय पिता उमेश राय ग्राम बेलसंडी थाना चकमेहसी दूसरा पप्पू राय पिता विनोद राय ग्राम कबरगामा थाना कल्याणपुर है। जिसमें चकमेहसी थाना बेलसंडी गांव निवासी श्याम बाबू राय के पास एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस दोनों अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में कई लूट कांड में सलिंप्त होने की जानकारी मिली है ।
इसके गिरोह में शामिल छोटू कुमार, लालबाबू राय, गौरव ठाकुर सहित कई अपराधी शामिल है। गिरफ्तार श्याम बाबू राय पूर्व में भी हथियार के साथ दरभंगा जिला जेल जा चुका है। बरामद हुऐ सामानों 59 बोरा कीमती किराने की सामग्रियों में जीरा, शॉफ, नारियल, छुहारा, छोटी सुपारी, दाल, घी, किसमिस, इलायची, पापड़ इत्यादि शामिल है।
उपरोक्त जानकारी सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments