रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राइम इन्विस्टिगेशन ब्यूरो के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बने प्रियरंजन

 रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राइम इन्विस्टिगेशन ब्यूरो के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बने प्रियरंजन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


रांची, झारखंड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अप्रैल, 2021 ) । रिसर्च एंटीकरप्शन एंड क्राइम इन्विस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एक सादे समारोह में राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवेश कुमार दुबे ने प्रियरंजन पाठक को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्री पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस विश्वास के साथ यह संस्था मुझे राज्य की जिम्मेवारी दी है मैं उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी तथा पूरी ऊर्जा  के साथ  कार्य करूँगा। संस्था का उद्देश्य है समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अपराध को रोकना। हमें पूरा भरोसा है कि संस्था के  उद्देश्य को निश्चित रूप से पूरा करेंगे।
 हम पीड़ितों, वंचितों तथा हर वर्ग के ऐसे सभी लोगों के साथ खड़ा रहेंगे जिन्हें न्याय नहीं मिलता तथा कार्य के बदले पैसे की मांग की जाती है। 
  उक्त मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जो अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त हो।
  वहीं  राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रवेश कुमार दुबे ने प्रदेश अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक को बधाई देते हुए कहा कि हमे पूर्ण विश्वाश है कि श्री पाठक के नेतृत्व में झारखंड राज्य से भ्रष्टाचार व अपराध के मामले कम ही नहीं बल्कि समाप्त होंगे। अंत में संस्था के कार्यो को पूर्ण करने के लिए शपथ लेकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इसके साथ ही कहा कि आप सभी पदाधिकारी चाहे तो अपने मकान के बाहर अपने परिचय के तौर पर नेम प्लेट लगावे साथ खुद का परिचय देने या किसी से मिलने के लिए विजिटिंग कार्ड का उपयोग करे आपका व आपके संगठन का परिचय बढ़ेगा।। साथ मे ID कार्ड हमेसा पहने रखे या पास में रखे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित