पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल और हैंड सेनीटाइजर किया बरामद नकली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

 पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल और हैंड सेनीटाइजर किया बरामद नकली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

नकली हेयर ऑयल के साथ ही सैनिटाइजर पुलिस ने किया बरामद नकली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के रोषड़ा पुलिस ने एक घर में डिटेक्टिव एजेंट की सूचना पर शहर के वार्ड नंबर- 07 में छापामारी कर नकली हेयर ऑयल एवं हैंड सैनिटाइजर बरामद करते हुए नकली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। 

मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अ‌र्द्ध निर्मित डुप्लीकेट तेल तथा सैनिटाइजर भी बरामद किया है। हालांकि इस अवैध कारोबार का संचालक मौके से फरार हो चुका था। 

प्राथमिकी में वैशाली जिला के लालगंज निवासी मोहम्मद रिजवान को आरोपित किया गया है। एजेंट के अनुसार गया निवासी मोहम्मद शाहबाज द्वारा समस्तीपुर के रोसड़ा में नकली निहार नेचुरल तेल तथा डिटॉल हैंड सैनिटाइजर निर्माण कर बेचे जाने की सूचना दी गई थी। 

पड़ताल के दौरान शहर के एक मकान में नकली पैकिग करने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी गई। गुरुवार की संध्या रोसड़ा थाना पुलिस के सहयोग से वार्ड नंबर- 07 के फकीराना मोहल्ला स्थित मोहम्मद मुख्तार के मकान में छापेमारी की गई।

दक्षिण भाग के एक कमरे में रखा निहार नेचुरल तेल एवं डिटॉल सैनिटाइजर का नकली पैक काफी मात्रा में बरामद किया गया। जिसमें 1185 बोतल शील्ड निहार नेचुरल तेल एवं 1281 खाली बोतल तथा 2228 बोतल डिटॉल सैनिटाइजर एवं उसका 562 खाली बोतल जब्त किया गया है।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments