कुंवर साहब प्रदीप सक्सेना उनके भाई बहनों को उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं ने बनाया भिखारी

 कुंवर साहब प्रदीप सक्सेना उनके भाई बहनों को उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं ने बनाया भिखारी



निष्पक्ष जांच क्यों नहीं जवाब दे, योगी आदित्यनाथ सरकार: जगदीश सक्सेना

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

कायस्थ धर्मशाला में पुलिस और भू-माफियाओं, कांग्रेसी नेताओं की सांठगांठ से आज किसी गुज्जर का अवैध कब्जा

बिसौली, उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अप्रैल, 2021) ।  सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सक्सेना, स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की उत्तर प्रदेश के गाँव पिपरोल बदायूँ में 52 गाँव के जमींदार कायस्थ परिवार की सीनियर सिटीजन विधवा पौत्री कांता सक्सेना अपने बहन भाईयों के साथ किराए के मकानों में रहकर जीवन व्यतीत करने वालों के दादा ने गाँव पिपरोल के नजदीक 1913 में कायस्थ धर्मशाला का निर्माण करवाया था । जिसमें पुलिस भू-माफियाओं कांग्रेसी नेताओं की सांठगांठ से आज किसी गुज्जर का अवैध कब्जा है । कांग्रेसी नेताओं के चाटूकार प्रशासनिक अधिकारियों के कारण कांता सक्सेना के बड़े भाई श्रीकृष्ण सक्सेना ब्रेंन हैमरेज से परमगति को प्राप्त हो चुके हैं । कांग्रेसियों के षडयंत्र का शिकार स्वतंत्रता सेनानी परिवार की सदस्या उनके भाई प्रदीप सक्सेना कल तक के कुँवर साहब कहलाने वाले आज दिल्ली में किराए के मकानों में रहकर भूखों मरने वाले लॉकडाउन से बेहाल होने वालों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के सीने में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए तो समय है नही यद्यपि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दादालाई संपत्ति के रिकॉर्ड की निष्पक्ष जांच क्यों नही करवानी चाहिए जिससे देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को न्याय सम्मान मिल सके कांता सक्सेना ने बताया बदायूँ में स्थित बित्रोई स्टेशन के नजदीक गाँव सिंकदराबाद में उनके सगे फुफेरे भतीजे महिपाल उर्फ विद्धयाशरण सक्सेना नरेश बाबू सक्सेना आज भी रहते हैं लेकिन वह भू-माफियाओं पुलिस कांग्रेसी नेताओं के शिकार बनने के कारण आज भी अपनी दादालाई संपत्ति से बेहाल है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट बिहार से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित