ताजपुर लूट कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ताजपुर लूट कांड के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
हथियार के साथ कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के ताजपुर में हुऐ लूटकांड सहित कई कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधी राहुल कुमार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के इनकम टैक्स ऑफिस ताजपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि ताजपुर में 13 अप्रैल को लूट कांड की घटना को अंजाम दिया। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख से फाइनेंस कंपनी से तीन लाख की लूट की थी। पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश कर रही थी। पुलिस द्वारा एक टीम गठन कर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी समस्तीपुर जिला के अलावा अन्य जिले वैशाली का रहने वाला राहुल कुमार एक कुख्यात अपराधी है कई कांडों में सम्मिलित है। इतना ही नहीं यह कई कांडों का वांटेड भी है। पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि जिले का एक अपराधी सहयोगी राजू कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी को गत 23 अप्रैल को मुसरीघरारी थाना से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गठित टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, मो शाहबाज, परशुराम सिंह, नवनीत कुमार, गणेश कुमार और निरंजन कुमार शामिल थे।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद की प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments