ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मनाई जयंती

 ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मनाई जयंती 


जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

            माल्यार्पण करते पासवान एकता संघ के सदस्य

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अप्रैल, 2021 ) । ऑल इंडिया पासवान एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मनाई जयंती। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लोगों ने उनके योगदान को याद किया । उक्त मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा भारतीय संविधान की नींंब रखी गई। जिससे आज पूरी दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश के रूप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। कार्यक्रम के बीच  सबसे पहले अपने घर के निकट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर प्रेमजीवर पंचायत के पुरखोपट्टी चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । उसके बाद लहेरिया सराय स्थित अंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर 02 बजे माल्यार्पण किया गया । उसके बाद दिलावरपुर पंचायत में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित।

Comments