समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन का हुआ तबादला नये पुलिस कप्तान बने मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

 समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन का हुआ तबादला नये पुलिस कप्तान बने मुंगेर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय १३ अप्रैल,२०२१)। समस्तीपुर जिला में बढ़ रहे अपराध पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन को गृह विभाग के अधिसूचनानुसार रेल एसपी  पटना का भार देते हुए जिला से कर दिया तबादला । वर्तमान में वे छुट्टी पर चले गए थे । उनके तबादले पर अब जिला के पुलिस अधीक्षक के रुप में मुंगेर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिले का कमान सौंपा गया है । 

मालूम हो की नये पुलिस कप्तान की पत्नी हरप्रीत कौर भी जिले की पुलिस कप्तान के पद को सुसोभित कर चुकी है ।

जिलावासियों ने नये पुलिस कप्तान से आशा किया है की ऐ जिले में शायद अमन चैन स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाने का कष्ट अवश्य करना चाहेंगे । जिससे जिलावासी चैन की नींद सो सके । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments