जनक्रान्ति अध्यात्म विचार पुण्य लाभ के लिए करने के योग्य विचार पापमोचनी एकादशी

 जनक्रान्ति अध्यात्म विचार

पुण्य लाभ के लिए करने के योग्य विचार
                पापमोचनी एकादशी
           
                     पापमोचनी एकादशी व्रत

जनक्रान्ति कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यात्मिक विचार

जनक्रान्ति अध्यात्म डेस्क ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अप्रैल, 2021 ) । जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार आप सभी सदस्यों का हार्दिक बधाई देते हुए पापमोचनी एकादशी के पावन दिन पर पुण्य लाभ के लिए करने योग्य विचार
आज 07 अप्रैल 2021 बुधवार को रात्रि 02:10 से 08 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 02:29 तक (यानी 07 अप्रैल, बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है ।
विशेष आपके करने योग्य - 07 अप्रैल, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
जो श्रेष्ठ मनुष्य ‘पापमोचनी एकादशी’ का व्रत करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इसको पढ़ने और सुनने से सहस्र गौदान का फल मिलता है । ब्रह्महत्या, सुवर्ण की चोरी, सुरापान और गुरुपत्नीगमन करनेवाले महापातकी भी इस व्रत को करने से पापमुक्त हो जाते हैं । यह व्रत बहुत पुण्यमय है ।
हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l  राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
01.एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
02.एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
गृह-कलह-क्लेश, रोग व दुर्बलता मिटाने का उपाय
🏡 जिसको घर में कलह-क्लेश मिटाना हो, रोग या शारीरिक दुर्बलता मिटाना हो वह इस चौपाई की पुनरावृत्ति किया करें । 
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौ पवन-कुमार
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस विकार ॥


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रधान सम्पादक/प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यात्मिक विचार प्रकाशित व प्रसारित ।


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित