Dmch की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डीएम एवं उप विकास आयुक्त ने किया परिसर निरीक्षण

 Dmch की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डीएम एवं उप विकास आयुक्त ने किया परिसर निरीक्षण

जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

डीएमसीएच की कुव्यवस्था को लेकिन डीएम ने दिया कई दिशा निर्देश

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अप्रैल, 2021 ) । दरभंगा डी.एम.सी.एच की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डी० एम० डॉ. त्यागराजन एस.एम ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ डी.एम.सी.एच के सभी विभागों एवं सभी वार्डों का मुआयना किया तथा वहां की व्यवस्था एवं कार्य प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया।

डीएमसीएच में बन रहे नए आई.सी.यू का भी उन्होंने निरीक्षण किया और इसे हर हाल में शुक्रवार यानी 16 अप्रैल तक चालू कर देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा डी.एम.सी.एच के अधीक्षक के कार्यालय प्रकोष्ठ में डी.एम.सी.एच के प्राचार्य, अधीक्षक, सिविल सर्जन, सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सकों, डी.पी.एम एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी।
पांच मिनट के भीतर मरीज़ को करें भर्ती अन्यथा होगी 

कार्रवाई । वहीं उक्त बैठक में डीएम ने डीएमसीएच की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने वहाँ के पदाधिकारियों को कहा कि अगर कोई मरीज डीएमसीएच में इलाज के लिए आता है तो उसे हर हाल में 05 मिनट के अंदर भर्ती कर लिया जाए।

अगर आई.सी.यू के लिए कोई मरीज आता है, तो उसे सीधे आई.सी.यू में भर्ती किया जाए और कागजी कार्रवाई बाद में की जाये। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को डी.एम.सी.एच की चिकित्सा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिकित्सक भ्रमण करते रहें। उन्होंने डी.एम.सी.एच में प्रतिनियुक्त 8 स्वास्थ्य प्रबंधकों में से 4 स्वास्थ्य प्रबंधकों की ड्यूटी 8- 8 घंटे का राउंड दी क्लॉक लगाने का निर्देश दिये। साथ ही सभी गार्डों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर पालीवार राउंड-द-क्लॉक लगाने को कहा गया। उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सीधे कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ० के एन मिश्रा, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ० मणि भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ० संजीव कुमार सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कोरोना वार्ड के प्रभारी उपस्थित थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित