ताजपुर एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने 07 लाख रूपये की लूट

 ताजपुर एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े हथियार बंद  अपराधियों ने  07 लाख रूपये की लूट

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

माले ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की

    बैंक लूट की सुचना पर पहुंचे सदर आरक्षी उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,2021 )। जिले के ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक स्थित स्टेट बैंक को बुधवार के करीब 11 बजे दिन के दिनदहाड़े अपराधियो ने बैंककर्मियों को निशाना बनाकर पिस्टल के बल पर करीब  07 लाख रू० लूटकर चलते बने । बताया जा रहा है कि लगभग 06 की संख्या में आऐ अपराधी  ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से वे चलते बने । घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सधन जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है ।  दिनदहाड़े हुई इस प्रकार की वारदात की सर्वत्र चर्चा है ।


वहीं उक्त घटना की निंदा करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव  सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की जांच कर पर्दाफाश करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने प्रखण्ड क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने सहित घटना की निंदा करते हुए भाकपा धटना की जांच कर पर्दाफाश करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने समेत प्रखण्ड क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने की मांग की है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित