घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय बालक को नकाबपोश अपराधी ने मारी गोली,हुआ बुरी तरीक़े घायल

 घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय बालक को नकाबपोश अपराधी ने मारी गोली,हुआ बुरी तरीक़े घायल 

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

           अपराधियों के गोली से घायल इलाजरत बालक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई, 2021)।

समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निजामत में घर के बाहर खेल रहे 11 वर्षीय बालक को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारी।

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 11 निवासी मनोज कुमार यादव के पुत्र निशांत कुमार (उम्र 11 वर्ष) को तीन नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि बालक घर के बाहर खेल रहा था उसी वक्त तीन नकाबपोश अपराधी हथियार लेकर आए और बच्चे को गोली मारकर आराम से चलते बने।  परिजनों ने घायल बच्चे को समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जितवारपुर इलाके में सनसनी फैल गई है लोग पुलिस एवं प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments