शहर के वार्ड नंबर 11 में नहीं होगी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न, मानसून से पहले वार्ड पार्षद करवा रहे हैं नाला उड़ाही

 शहर के वार्ड नंबर 11 में नहीं होगी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न, मानसून से पहले वार्ड पार्षद करवा रहे हैं नाला उड़ाही

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

   वार्ड नं० 11 में नाला की सफाई करवाते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 मई,2021 ) ।समस्तीपुर शहर के वार्ड नं 11 में वार्ड पार्षद रूबी कुमारी के तरफ से शहर में जलजमाव न हो इसके लिए नाला उड़ाही का काम तेजी से करवाया जा रहा है। गौरतलब हो कि पिछले साल शहर के कई इलाके कई महीनों तक झील में तब्दील रहे थे। वहीं इस साल प्री मानसून की पहली बारिश में ही शहर में कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इसको देखते हुए व पिछले साल की जलजमाव की स्थिति की पुनरावृति ना हो इसके लिए शहर के वार्ड नंबर 11 में वार्ड पार्षद रूबी कुमारी व उनके समाजसेवी पति घुनचुन यादव तथा सहयोगी ललित कुमार,पवन कुमार,सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा के द्वारा बढ़-चढ़कर नाला उड़ाही का काम कराया जा रहा है। ताकि वार्ड के लोगो को इस जलजमाव से निजात मिल सके। वार्ड पार्षद व उनके पति के द्वारा करवाए जा रहे नाला उड़ाही कार्य की तारीफ वार्ड के सभी लोग कर रहे हैं।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments