कोविड19 में जरूरत मन्द लोगो के बीच राशन वितरण कर मनाया जन्मदिन
कोविड19 में जरूरत मन्द लोगो के बीच राशन वितरण कर मनाया जन्मदिन
जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के बीच अनाज सामग्री बांट मनाया अपना जन्मदिन
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,2021 )। एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।कई समाजिक संस्था व उददमी लोग जरूरत मन्दो को राहत पहुचने में लगे है ।उसी क्रम में एक 10 वर्ष के आनंद युवराज बच्चे ने अपना जन्मदिन केक काटकर नही मनाया ।
उसने अपना जन्मदिन 500 जरूरत मन्द लोगो के बीच राशन वितरण कर मनाया ।जिसमे दाल, चावल, आलू,प्याज,तेल,साबुन इत्यादि पैक किया ।जहां कोविड को लेकर रोजी रोजगार गरीबो का छिन्न गया है ।उनके बीच राहत सामग्री मिलने से चेहरे पर मुस्कान आ गयी ।
यह कार्य आस बेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में किया गया ।मौके पर संस्थापक सचिव मनीष कुमार, बिहार एनजीओ संघ सचिव संजय कुमार बबलू,अभिषेक कुमार,चंदन कुमार,दिवाकर कुमार,मुरारी कुमार,युवा शौर्य सचिव दीपक कुमार,रोहन तनेजा,अली इकबाल,रविन्द्र कटारिया आदि लोग मौजूद थे।सभी लोगो का असित कुमार ने पौध देकर सम्मानित किया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments