कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण बैंक कर्मियों के लिए दूसरे दिन भी किया गया विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन

 कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण बैंक कर्मियों के लिए दूसरे दिन भी किया गया विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


कोविड19 वैक्सीन टीकाकरण शिविर में बैंक कर्मियों के परिवार को भी लगाया गया टीका 

समस्तीपुर,बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 मई,2021 )। आरसेटी में चल रहे दो दिवसीय कोविड 19 टीकाकरण शिविर दूसरे दिन बुधवार को बैंक कर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया।


जिसमें लगभग 108 बैंक कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का टीकाकरण किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह ने टीकाकरण में लगे सभी कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको  सम्मानित किया।


इस मौके पर आरसेटी निदेशक अशोक कुमार, सहायक अलका शर्मा, फेकल्टी श्रवण कुमार झा, अग्रणी जिला कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सिद्धांत ठाकुर, रूनम भारती, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, स्नेहा रानी, सुधा कुमारी, सौरभ सिंह, आशा कुमारी, गीता कुमारी, खुशबू कुमारी उपस्थित थे। बैंक कर्मियों ने इस विशेष शिविर के आयोजन हेतु एलडीएम श्री सिंह को साधुवाद दिया।

इस मौके पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया ने सभी बैंक स्टाफ को स्वयं एवं परिवार के सदस्यों को टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य ही धन हैं । स्वस्थ समाज के लिए सभी को टीका लेना चाहिए। एलडीएम श्री सिंह ने जिलाधिकारी शशांक शुभांकर, एडीएम राजीव सिन्हा, वरिय उपसमाहर्ता अली एकराम, वरिय उपसमाहर्ता बैंकिंग अमृता प्रीतम एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित