अनियंत्रित भीड़ की वजह से बिहार में समस्तीपुर का कोरोना संक्रमण में 2रा स्थान

 अनियंत्रित भीड़ की वजह से बिहार में समस्तीपुर का कोरोना संक्रमण में 2रा स्थान 

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

        अनियंत्रित भीड़ का दृश्य सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन 

दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 मई,2021 )। देश मे भीषण अनियंत्रित कोरोना का संक्रमण का फैलाव पूरे देश मे हो चुका है और लाखों लोग कोरोना की चपेट में आकर काल की गाल में समा चुके है। लेकिन समस्तीपुर -दरभंगा के बाज़ारोंं की भीड़ थमने का नाम ही नही ले रही है और पूरे बिहार में समस्तीपुर कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप से 2nd नंबर पर है अब यहा के बाज़ारो में भीड़ लगने का कारण क्या है और नियंत्रण नही होने की मुख्य जिम्मेवार लोग कौन है। इस बार कोरोना संक्रमण की नीति केंद्र ने राज्य पे सौप दिया और राज्य ने जिला अधिकारी को सौप दिया तो ये पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की बनती है कि कोरोना गाइड लाइन को लागू करना और लॉक डाउन को सफल करना ताकि संक्रमण को रोक जा सके लेकिन इसमें जिला प्रशासन की लारपवाही आम जनता को भगतना पड़ रहा है।


एक तरफ सरकार दावे करती है कि दवाई सुई ऑक्सीजन की कोई कमी नही है लेकिन जब हॉस्पिटल का निरीक्षण व्यक्तिगत रूप से किया तो जिला के सदर अस्तपताल से लेजर phc तक मे अनगिनत दिन सुई की कमी तो ऑक्सीजन की कमी तो ICU,भेंडिलेटर की कमी से लोग तड़प तड़प कर जान गंवाने को बेबस लाचार और ऊपर वाले को कोष रहे है तो कभी सरकार को कोसते है।


एक मुख्य वजह भी देखा गया है कि हॉस्पिटल के कर्मी की लालच और लापरवाही से भी लोगो की जाने जा रही है लोगो ने बताया है हॉस्पिटल से मृत मरीजो के परिजनों ने वार्ड बॉय पर आरोप लगाया है कि वो मरीजो को ऑक्सीजन देने के एवज में सौ दो सौ की मांग करते है और नही देने पर ऑक्सीजन की कमी बताकर खत्म हो गया बोल कर टरका देता है जिससे मरीजो की मौत की सूचना मिलते रहता है इन सभी हरकतों से तो यही लग रहा है इसमे हॉस्पिटल के मैनेजर और स्टाफ का भी मिली भगत की आरोप सुनने में आता है आखिर ये तो जांच का विषय है लेकिन कही न कही सिस्टम में गड़बड़ी है जिससे सरकार को बदनामी झेलने के लगातार आरोप लगते रहते है।लोगो का ये भी कहना है कि सरकार के तरफ से जो लापरवाही हो रही है वो जिला अधिकारी और संबंधित अधिकारी पर अब नियंत्रण है है इसलिए भी सब गड़बड़ी हो रही है और प्रशासन अपने क्षेत्र में न जाते है न ठोस कार्यवाई करते है जिससे सभी कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय हो गए है और पूरा सिस्टम को ही ध्वस्त कर चुकी है इस कोरोना काल मे आखिर जो भी मामला हो इसमे नुकसान तो आम जनता को ही झेलने पड़ते है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित