विद्यापतिनगर में महज 41 फीसदी हुआ मास्क का वितरण
विद्यापतिनगर में महज 41 फीसदी हुआ मास्क का वितरण
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
मास्क वितरण करती आशा - आंगनबाड़ी सेविका
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 23 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रशासनिक तौर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। काेराेना जांच से लेकर वैक्सीनेशन कार्य पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पंचायतों में मास्क वितरण के लिए अभियान तेजी से चल रहा है। प्रखंड में पंचायत वार परिवारिक सूची तैयार कर मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मास्क वितरण कार्यों में पंचायत स्तरीय कर्मियों को वार्ड आवंटित की गयी है। जबकि संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक चौदह पंचायतों के 196 वार्डों में कुल 45 हजार 410 परिवारों के बीच 6 - 6 मास्क के अनुसार 2 लाख 72 हजार 4 सौ 60 मास्क का वितरण का लक्ष्य है। इसके विरूद्ध अब तक महज 18 हजार 668 परिवारों के बीच कुल 1 लाख 12 हजार 8 मास्क का वितरण किया जा सका है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments