मुंबई में आए चक्रवाती तूफान ताऊते ने बिहार के समस्तीपुर के लाल की ली जान- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

  मुंबई में आए चक्रवाती तूफान ताऊते ने बिहार के समस्तीपुर के लाल की ली जान- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष से 25 लाख रुपये मिले- संतोष निराला

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 21 मई 2021 ) । मुंबई में आये ताऊते  चक्रवाती तुफान ने बिहार के समस्तीपुर जिले के एक युवक को असमय लील गया. वे समुद्री जहाज़ में काम कर रहे थे. तुफान में जहाज़ डूब जाने से 19 मई को मौके पर उनकी मौत हो गई. वह मुंबई कमाने गया था ।
   युवक की पहचान जिले के उजियारपुर प्रखण्ड के गावपुर पंचायत निवासी वीरेन्द्र कुमार के 24 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में की गई है।


 बताते चलें कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इनके 45 वर्षीय पिता वीरेंद्र कुमार की भी मौत कैंसर जैसी भयानक बीमारी के कारण हो गयी थी ।  ये दो भाई एक बहन हैं । पिता के मृत्यु के पश्चात इन्होंने ही अपने परिवार के भरण- पोषण के लिए बिहार से बाहर मुम्बई में समुद्र से तेल निकालने वाली एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे । इसके मरने से पूरा परिवार बेसहारा  हो गया है । इसके माँ, बहन, भाई और शुभचिंतकों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है । एक ही परिवार पर बार- बार दुखों पहाड़ टूटने की चर्चा सरेआम है ।  इससे चहुंओर शोक की लहर फैल गई। 
   भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला आदि ने प्राकृतिक आपदा राहत कोष से 4-50 लाख रूपये, प्रधानमंत्री आपदा कोष से 25 लाख रूपये समेत, आवास, 20 हजार रूपये पारिवारिक लाभ समेत अन्य सरकारी सहायता देने की मांग की है । 
    ज्ञात हो कि परिजन तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने हेतू मुंबई के लिए निकल चुके है । कल मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सकता हैं । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित