समस्तीपुर अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर चालू कर गंभीर कोरोना रोगी को बचाने का प्रयास शुरू करने की मांग भाकपा नेता सुरेन्द्र ने किया
समस्तीपुर अस्पताल में बंद पड़े वेंटिलेटर चालू कर गंभीर कोरोना रोगी को बचाने का प्रयास शुरू करने की मांग भाकपा नेता सुरेन्द्र ने किया
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
सदर अस्पताल में बंद पड़े वेंंटिलेटर बेड
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 2021 ) । भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर को एक ईमेल समेत वाट्सएप आवेदन देकर समस्तीपुर, दलसिंहसराय एवं पटोरी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध वेंटिलेटर को टेक्निशियन, एनेस्थेटिक कर्मी की नियुक्ति/प्रशिक्षित कर तत्काल चालू करने की मांग की है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि कोविड काल में वेंटिलेटर से मरणासन्न मरीजों की जान बचाई जा रही है ।
वेंटिलेटर की तस्वीर
समस्तीपुर, दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडल अस्पताल में 3-2-2 वेंटिलेटर उपलब्ध होने की जानकारी मिली है लेकिन टेक्निशियन, एनेस्थेटिक चिकित्सक/कर्मी आदि के आभाव में ये यूँ ही बेकार पड़ी हैं. परिणामस्वरूप गंभीर रोगी की रेफर के बाद अन्यत्र ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी अकाल मृत्यु हो जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि टेक्निशियन, एनेस्थेटिक कर्मी आदि का आभाव है तो प्रशिक्षु टेक्निशियन,कर्मी को तत्काल प्रशिक्षण देकर उक्त कार्य को संपादित कराकर गंभीर रोगी को जिले में ही बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments