लॉकडाउन को लेकर न्यायिक कार्य बंद होने से अधिवक्ता कुछ भी करने पर मजबूर

 लॉकडाउन को लेकर न्यायिक कार्य बंद होने से अधिवक्ता कुछ भी करने पर मजबूर


जनक्रांति कार्यालय से राज्य विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 


 वकील अपनी वकालत छोड़ कर रहा है राजमिस्त्री का कार्य           
पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई, 2021 )। 
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के रामभद्रपुर खजूरी पंचायत के एक अधिवक्ता का तस्वीर काफी तेजी से राजमिस्त्री का काम करते हुए वायरल हो रहा है अधिवक्ता की व्यवस्था यह है कि न्यायिक कार्य बंद होने से घर चलाना मुसीबत  सा हो गया है । इस लिऐ वर्तमान दिनों में ऐ राजमिस्त्री का काम करके ₹500 प्रतिदिन 5 घंटा राजमिस्त्री का दिहारी लेकर अपना परिवार किसी तरह से चला रहे हैं । लेकिन सरकार को इससे क्या लेना देना ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments