अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर बैकुन्ठ को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग

 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर बैकुन्ठ को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

 बंद पड़ा लोगों का मुंह चिढ़्ढ़ाता वारिसनगर प्रखंड में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन  

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई, 2021 )। समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड में स्थापित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर बैकुन्ठ को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर बैकुन्ठ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर की दूरी 15 किलोमीटर है । वहीं रास्ता जर्जर होने के कारण एवं दूरी होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसनगर में इस क्षेत्र की जनता नहीं जा पाती हैं । अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर बैकुन्ठ को बंद होने के कारण क्षेत्र की जनताओ को इस भीषण कोविड महामारी में स्वास्थ्य सुविधा के लिये काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दवा,जाँच, टीका का भी सुविधा उपलब्ध नही हो पाता है । जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू होने से 25000 जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकता है । मालूम है कि  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कई स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत है जैसे  (1) डॉo राजिव कुमार (MBBS), (02) डॉo तनवीर (आयुष), (03 )डॉo पंकज कुमार , (आयुष), (04) निर्मला कुमारी ANM, (5)रंगीना कुमारी ANM, (6)विन्देश्वर कुमार (लैब टेक्कनिसियन), (7)अनुरूद्ध कुमार (लैब टेक्कनिसियन ) । उक्त कार्यरत नामित सभी स्वास्थ्य कर्मी अत्तिरिक्त प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र मेेंं कागज पर ही 24 घंटा कार्यरत है ।  लेकिन जनता जब स्वास्थ्य केंद्र पे जब जाती है तो वहा हमेशा ताला लटका देख निराश होकर लौट जाती है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित