माकपा विधायक के उपर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माकपा नेता उतरे सड़क पर

 माकपा विधायक के उपर हमला करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर माकपा नेता उतरे सड़क पर 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

 
माकपा विधायक अजय कुमार पर दूसरी बार अपराधियों द्वारा हमला करने, अंगरक्षक अनील कुमार को घायल करने के खिलाफ माकपा नेताओं ने निकाला विरोध प्रदर्शन 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई,2021)।समस्तीपुर माकपा जिला कार्यालय पर माकपा विधायक अजय कुमार पर देर रात दर्जनो अपराधियों ने जानलेवा हमला कर अंगरक्षक अनिल कुमार को घायल किया और विधायक की स्कॉर्पियो बूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के खिलाफ पार्टी जिला कार्यालय से हजारों कार्यकर्ता का जूलूस आज शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एसपी आवास जाने के क्रम में हॉस्पिटल गोलंबर पर प्रशासन के द्वारा रोक दी गई। उसी गोलंबर पर सड़क पर बैठकर मांगों से संबंधित गगनभेदी नारे लगाए गए ।

माकपा कार्यालय पर हमलावर को जेल के अंदर बंद करो, विधायक पर हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करो, माकपा विधायक अजय कुमार के लिए समुचित सुरक्षा की व्यवस्था करो, इत्यादि सहित निकम्मी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जाम स्थल पर मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक सभा की गई । उक्त सभा को  माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार, केंद्रीय कमेटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, सीपीआई के विधायक सूर्यकांत पासवान, राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी, श्याम भारती, सीपीआई जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना, प्रयाग विधायक अजय कुमार चंद्र मुखिया, माले जिला सचिव उमेश कुमार, माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार, सुनील,

सत्यनारायण सिंह, महेश कुमार, जिला कमेटी सदस्य रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, भोला राय,  राम प्रकाश जाधव, सिया प्रसाद यादव, नीलम देवी, अवधेश मिश्रा, अशोक मिश्र, विधान चंद्र, भोला दिवाकर, मिथिलेश सिंह, राजगीर यादव, कृष्ण कुमार सिन्हा, विश्वनाथ महतो, नवीन सिंह, सुरेंद्र सिन्हा, शशिकांत झा, सुरेंद्र चौधरी, रामसेवक राय सहित दर्जनों वक्ताओं ने संवोधित करते हुऐ  माकपा कार्यालय पर माकपा विधायक पर हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया। वक्ताओं ने कहा की 48 घंटे के अंदर जिला पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं करती है तो आगामी 07 जून को जिला स्तरीय पार्टी बड़ी आंदोलन करने पर मजबूर होगी । जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन पर होगी । सभा के अंत में 05 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक  से मिलकर वार्ता कर अपनी मांग पत्र सौंपा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित