बारिश के पानी लगने से खराज गांव झील में हुआ तब्दील......

 बारिश के पानी लगने से खराज गांव झील में हुआ तब्दील...... 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

       बरसात के पानी से सड़क मार्ग हुआ झील में तब्दील 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई,2021)। हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा एवं परोरिया  पंचायत अंतर्गत खराज  गांव में बारिश के पानी लगने से आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वार्ड सदस्य , मुखिया को बोलने के बावजूद नाला का काम नहीं सही होने से पानी लग जाता है । ग्रामीणों का कहना है कि नाला बनाने में सिर्फ खानापूर्ति किए हैं और सही से काम नहीं किये  जिसके कारण यहां पर पानी लगे रहता है । परोरिया  पंचायत के वार्ड नंबर 12 मे  खराज से  रामनगर  रोड जाने वाली सड़क मुखिया  के द्वारा पीसीसी निर्माण किया गया रोड कई महीने पहले बन गया, मगर रोड बनने के बावजूद आगे पानी लग जाता है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments