समस्तीपुर का कुख्यात सुपारी किलर अपराधी मोहम्मद चांद क्वालेंटाईन सेन्टर से पुलिस के निगरानी से हुआ फरार
समस्तीपुर का कुख्यात सुपारी किलर अपराधी मोहम्मद चांद क्वालेंटाईन सेन्टर से पुलिस के निगरानी से हुआ फरार
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
क्वालेंटाईन सेंटर की खिड़की से हुआ कुख्यात अपराधी फरार
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई, 2021 ) । समस्तीपुर का कुख्यात सुपारी किलर अपराधी मोहम्मद चांद क्वालेंटाईन सेन्टर से पुलिस के निगरानी से हुआ फरार । बताया जाता है की मो0 चांद रोसड़ा क्वालेंटाईन सेंटर से मंगलवार की सुबह रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। वह रेलिंग के सहारे बेडशीट से लटक कर नीचे आ भाग गया।सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रशन चिन्ह।कई हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देने वाला अपरधी दिन दहाड़े इस तरह भाग जाना।पुलिस के लिए खुली चुनौती है।पिछले सप्ताह बुधवार को समस्तीपुर पुलिस ने कई वर्षो से फरार समस्तीपुर नगर थाना के बंगाली टोला निवासी मोहम्मद चांद को मथुरापुर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार करने के बाद अपराधी को कोविड टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव मिला इसके बाद उसे रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments