दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने किया विवाहित महिला के साथ मारपीट .. परिजन ने दिया हसनपुर थाने में आवेदन

 दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने किया विवाहित महिला के साथ मारपीट .. परिजन ने दिया हसनपुर थाने में आवेदन

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                                   मारपीट से हुई विवाहिता घायल 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2021)।

समस्तीपुर जिलान्तर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन पंचायत के बहत्तर गांव निवासी मोहम्मद अताउररहमान के पुत्र मोहम्मद मोहसिन के साथ की थी। जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के बभन गामा गांव निवासी मोहम्मद कलीम की पत्नी असवदी खातुन ने समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें असवदी खातुन ने लिखा है कि वे अपनी पुत्री खुशबू प्रवीण की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक सन 2007 के जून माह में हसनपुर थाना क्षेत्र के बहत्तर गांव निवासी मोहम्मद अताउररहमान के पुत्र मोहम्मद मोहसिन के साथ शादी करवाए थे । 

शादी में अपने हसीयत के मुताबिक दान दहेज भी दिया। इधर मेरे दमाद द्वारा मेरे पुत्री को कहा गया कि घर बनाने और व्यापार करने के लिए अपने  माता-पिता  से 5 लाख रुपैया लेकर आओ नहीं तो  बिजनेस भी करना है और घर भी बनाना है । इस पर मेरी पुत्री ने जवाब दिया कि इतनी मोटी रकम मेरे पिता कहां से ला कर देंगे। और समर्थ जताने पर दिनांक 24 मई 2021 को मेरी पुत्री को ससुराल वालों ने बुरी तरह मारपीट और गाली गलौज की जहां तक की जान से मारने का भी प्रयास किया गया। घर के सदस्यों मिलकर मेरे लड़की के साथ बहुत बड़ा शुल्क किया गया। उस अवस्था में स्थानीय इलाज सीएचसी हसनपुर अस्पताल लाए थे। मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रूहुल अमीन, मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद मतीन मिलकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में चल रहा है जहां जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments