लॉकडाउन को लेकर गरीब परिवार के भूखे लोगों के बीच प्रतिदिन दो समय भोजन जन अधिकार पार्टी सेवादल द्वारा पहुंचाया जा रहा : मुन्ना खान

 लॉकडाउन को लेकर गरीब परिवार के भूखे लोगों के बीच प्रतिदिन दो समय भोजन जन अधिकार पार्टी सेवादल द्वारा पहुंचाया जा रहा : मुन्ना खान

गरीबों के लिए भोजन तैयार कर वितरण की तैयारी करते जाप सेवा दल पदाधिकारी 

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद

दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,2021 )। दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में जन अधिकार पार्टी (लो०) सेवा दल के द्वारा कार्यकर्ताओं के समर्पण भावना को दर्शा रहा है और कोरोना के ऐसे वक्त में जब लोग एक दूसरे से मिलना जुलना भी नहीं चाहते है। तो इस समय में आगे आकर सबसे पहले जन अधिकार पार्टी के सेवा दल द्वारा हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित चौक चौराहों पर भूखे वैसे लोग जिन्हें खाने पीने की समस्या लॉकडाउन मैं होने लगी है, उन तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं, विशेष रुप से कोरोना वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों के  परिजनों के बीच पहुंच कर सेवा दल द्वारा खाना मुहैया कराना, जब डॉ० मुन्ना खान के सेवा दल की गाड़ी पहुंचती है तो वहां मौजूद हर वह व्यक्ति जिसे भोजन की जरूरत सबसे ज्यादा होती है भोजन के पैकेट एवं पानी का बोतल प्राप्त करने के बाद चेहरे खिल उठते हैं क्यों के पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव के द्वारा हर जिले में बनाए गए सेवादल द्वारा दो वक्त का भोजन और पानी गरीब जरूरतमंदों को मुहैया कराना जरूरी है,क्योंकि लॉकडाउन के समय में ना कहीं कोई दुकान खुली है ना कहीं कोई होटल,श्री पप्पू यादव के नजदीकी कहे जाने वाले डॉ० मुन्ना खान द्वारा चलाए जा रहा है., जबकि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी को 32 साल पुराने केस में इस समय पुलिस की गिरफ्त में कैद है और पुलिस की निगरानी में उन्हें डीएमसीएच में रखा गया है बावजूद जिन जिन जगहों पर उनकी मौजूदगी में लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था चल रही थी ।

वह आज भी उनके समर्पित वफादार कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दवा भोजन आदि की व्यवस्था जारी है दरभंगा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ० अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान) एवं उनके कार्यकर्ता दिन रात लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था में पिछले कई दिनों से लगातार कार्य कर रहे हैं जिसमें दो समय दिन और रात के खाने की व्यवस्था अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार कर लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग तरह के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। श्री मुन्ना खान ने कहा सेवादल का यही एक लक्ष्य एक भी कोई भूखा व्यक्ति या महिला या बच्चा एक भी समय दरभंगा में भूखा नहीं सोए जिसका ख्याल कोरोना के भयावा समय में भी जारी रखा गया है और आगे भी इसी तरह से जारी रहेंगे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित