समस्तीपुर के शहीद आर्मी जवान सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर पठानकोट से आया समस्तीपुर गांव में फैली शोक की लहर
समस्तीपुर के शहीद आर्मी जवान सुबोध कुमार का पार्थिव शरीर पठानकोट से आया समस्तीपुर गांव में फैली शोक की लहर
जनक्रांति कार्यालय से रविशंकर चौधरी संग अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
शहीद जवान का शव लेकर पठानकोट से सैनिक साथी पहुंचे समस्तीपुर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,2021 )। समस्तीपुर जिले के लाल व मथुरापुर गांव निवासी स्वर्गीय संतलाल शर्मा एक्स आर्मी के पुत्र आर्मी जवान सुबोध कुमार शर्मा की ड्यूटी के दौरान पठानकोट में हुई मौत । शव को पठानकोट में पोस्टमार्टम करवाने के बाद आज अभी भेजा गया पैतृक गांव मथुरापुर। शव के साथ कई आर्मी ऑफिसर व जवान हैं मथुरापुर आये । सबों ने गमगीन आंखों से अपने साथी को श्रद्धांजलि दी ।वहीं मृत जवान की पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही देखने के लिए लगी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी संग अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments