जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हसनपुर थाने में दिया आवेदन
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हसनपुर थाने में दिया आवेदन
जमीनी विवाद में हुऐ मारपीट में घायल
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मई, 2021 )! समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के दाथ गांव निवासी देव नारायण यादव ने आरोप लगाते हुए कहा की पुराना खाता 75 खेसरा 91 नया एवं 76 पुराना एवं खेसरा 124 54 खतियानई जमीन है इसमें चारों भाइयों का समान हिस्सा है लाठी के बल पर जबरन मकान बना रहे हैं ।
सभी जमीन सम्मिलित है यह चारों आदमी हम लोगों के साथ मारपीट झगड़ा झाटी करते रहते हैं विरोध करने पर जान मारने की धमकी देता है देवनारायण यादव ने आरोप लगाया की यह लोग अपराधी प्रवृत्ति के आदमी हैं अपराधी से सांठगांठ रखते हैं। तीनो भाई झगड़ा झांटी करना नहीं चाहते वे लोग जबरदस्ती बुलाकर हम लोगों के साथ जबरदस्ती मारपीट करते हैं देव नारायण यादव ने उचित कार्यवाही की मांग किया है ।
उन्होंने हसनपुर थाना अध्यक्ष को आवेदन देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है झगड़ा का कारण जेसीबी से रमेश यादव ड्राइवर मिट्टी काटकर गड्ढा बनाने लगे और क्षति पहुंचाने लगे विरोध करने पर मारपीट खून खराबा पर उतारू हो गए हैं हसनपुर पुलिस जांच में जुट गई है देव नारायण यादव के साथ हुई मारपीट करने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में इलाज कराने के लिए पहुंचे जहां देवनारायण यादव का इलाज चल रहा है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है एक पक्षी देव नारायण यादव दूसरे पक्ष से इन्हीं के फरीक मनोज यादव अरुण यादव गंगो यादव लालू यादव हीरा यादव इत्यादि शामिल हैं दोनों पक्ष में तानाब है किसी भी समय दोनों पक्ष में मारपीट की संभावना बनी हुई है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments