दुधपुरा बाजार में एक किराना दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार किया घायल,घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी

 दुधपुरा बाजार में एक किराना दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार किया घायल,घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

                                 गोली से घायल हुआ युवक

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में एक किराना दुकानदार को आज रविवार के दिन अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर घायल कर दिया ।गोली मारने के बाद भागने के  क्रम में एक गोली दुकान के सामने गिर गया था बताया गया कि एक बाइक पर 03 की संख्या में अपराधी सवार थे।

उक्त घायल दूकानदार की पहचान दुधपुरा के मुकुंद कुमार के रुप में कि गई है।गोली लगने के दो घंटे तक घटना स्थल पर पुलिस को नही पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे।जबकि बाजार में ही पुलिस बेस कैम्प है।

घटना स्थल पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने दल बल के साथ पहुंचकर अपराधियो को पहचान करने के लिये बाजार में लगी हुई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।वही घायल व्यक्ति को बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।घटना स्थल पर हसनपुर के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार अजित पांडेय, विभूतिपुर के थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल, सुबोध कुमार,ओपिंदर सिंह, बीरेंद्र कुमार,भरत पासवान विजय सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित