प्रभारी सीओ का प्रभार समाप्त करने तथा पदस्थ सीओ को प्रभार सौंपने की उठी मांग
प्रभारी सीओ का प्रभार समाप्त करने तथा पदस्थ सीओ को प्रभार सौंपने की उठी मांग
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 मई,2021) ।समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड में राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पदस्थापित सीओ अभय प्रसाद दास की पिछले माह स्वास्थ्य खराब हो जाने से वे अवकाश पर चले गए। इनके अवकाश पर चले जाने के बाद जिलाधिकारी के स्तर से पूसा अंचल के सीओ को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।परंतु अब यहां के सीओ स्वस्थ होकर अंचल मुख्यालय स्थित आवास में रहते हैं। वे अपने पद का प्रभार लेने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने पंद्रह दिन पहले जिलाधिकारी के यहां अपना योगदान भी दे दिया है। इसके बावजूद अबतक यहां का काम प्रभारी पदाधिकारी ही देख रहे हैं। इस बात की चर्चा भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों में होने लगी है कि आखिर पदस्थापित सीओ को कार्यभार क्यों नहीं मिल रही है। स्थानीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि पूसा और कल्याणपुर अंचल कार्यलय की दूरी 28 किलोमीटर पड़ता है।जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विभाग द्वारा पदस्थापित सीओ को प्रभार दिलाने की मांग की है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments