समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने 10 थानेदार को काटा चालान, चालान काटने का कारण क्राईम मीटिंग में लेट पहुंचना,कर्मियों में मचा हड़कंप

 समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने 10 थानेदार को काटा चालान, चालान काटने का कारण क्राईम मीटिंग में लेट पहुंचना,कर्मियों में मचा हड़कंप

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट



समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुन,2021 ) । समस्तीपुर जिले में लचर पुलिसिया व्यवस्था को पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों लगातार सुधारने के प्रयास में लगे हुए है। इसको लेकर जिले में पुलिस कर्मियों का लगातार तबादला भी किया गया है। उन्होंने समस्तीपुर में अपने पदस्थापना के बाद से ही कई थानाध्यक्ष समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला भी कर दिया है। बाबजूद इसके जिले में क्राइम कंट्रोल होने का नाम ही नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर एसपी ने आज क्राईम मीटिंग पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया। इस दौरान क्राईम बैठक में ससमय नहीं आने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने जमकर डांट पिलाई व उन सभी का फाइन करते हुऐ चालान काट दिया जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह फाइन चार्ज पुलिस पदाधिकारियों को एक सबक सिखाने के लिए एसपी का पहला प्रयास है। एसपी ने कहा कि पहले से सूचना मिलने के बावजूद पुलिसकर्मी ससमय क्राइम मीटिंग में नहीं पहुंच पाते है, तो घटना स्थल पर कैसे पहुंचते होंगे भगवान ही मालिक है। बहरहाल लेट लतीफ आने वाले 10 थानेदारों का एसपी द्वारा 500 रुपये का चालान काट दिया गया । जिसके बाद से ही पुलिस कर्मियों में हलचल मच गई है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित