गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त

 गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की  सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त

गौछारी सरपंच के गिरफ्तारी की  सरपंच संघ ने की घोर निंदा , किया आक्रोश व्यक्त


अराजकता पर अंकुश लगाने , स्वस्थ समाज बनाने हेतु एवं मोब लिंचिंग नहीं हो इसके लिए सरपंच ने बनाई आरोपी पर दबाव - किरण देव यादव

सरपंच संघ के जांच टीम ने किया स्थलीय जांच

सरपंच का जमानत होने पर न्यायालय के सही निर्णय का किया स्वागत हुआ दूध का दूध पानी का पानी - सरपंच संघ

खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन,2021)। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया का आपात बैठक हॉस्पिटल रोड के एक निजी भवन में हुआ , जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया । बैठक में संघ के भदास सरपंच अजीत कुमार आजाद, संसारपुर के सरपंच पीटर कुमार,  बिशनपुर के सरपंच वेद आनंद शर्मा , बासुदेवपुर के सरपंच प्रभाकर सुधांशु, जहांगीरा के सरपंच जहांगीरा के सरपंच अंजना भारती , रोन के सरपंच प्रदीप शर्मा , मथुरापुर के सरपंच अशोक शर्मा , जिला सचिव मनोज कुमार , गौरा शक्ति के सरपंच राम सुंदर कुमार , बेला सिमरी के सरपंच इकबाल हैदर,  सन्हौली के सरपंच सविता देवी आदि ने गौछारी के सरपंच महेंद्र प्रसाद पर झूठा मुकदमा कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की घोर निंदा किया । 
बैठक में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि गौछारी सरपंच स्वच्छ  समाज का निर्माण करने , शांति व्यवस्था कायम रखने , मॉब लिंचिंग का शिकार न हो जाए, इस सवाल को लेकर आम जनता के आक्रोश को रोकने हेतु आरोपी  युवक को शाम दाम दंड भेद की नीति के तहत कार्य किया , ताकि किसी प्रकार का अराजकता उत्पन्न ना हो । किंतु मानसिकता एवं राजनीति से ग्रसित होकर पुलिस प्रशासन ने सरपंच को गिरफ्तार करने की घटना की घोर निंदा करते हैं । उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन लॉकडाउन में सैकड़ों सम्मानित लोगों को भी मुर्गा बनाकर दौरा कर लाठी डंडा चला कर पीटने का काम किया । कई हत्या के हत्यारे सरेआम घूम रहे हैं , मानवाधिकार के हनन करने पर पुलिस प्रशासन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है , लेकिन जो सरपंच स्वविवेक से न्याय  कार्य का संचालन करते हैं , स्वच्छ समाज के निर्माण करने , शांति व्यवस्था कायम करने वाले सरपंच पर झूठा मुकदमा कर मानहानि करता है । नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि सरपंच को क्लीन चिट दिया जाए । दोषी पर कार्रवाई किया जाए । झूठा मुकादमा समाप्त किया जाए , अन्यथा सरपंच संघ आंदोलन करने को विवश होंगे ।
इधर , उक्त घटना की निंदा आज  प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर,  महिला विकास सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संरक्षक मधुबाला,  मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष संजय सिंह , छात्र नेता आनंद राज , किसान मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार , कम्युनिस्ट नेता जितेंद्र कुमार आदि ने पुरजोर आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी निंदा किया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित