सुप्रीम कोर्ट के जजमेंटों की अवेहलना करने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ क्यों न दर्ज हों भ्रष्टाचार के आरोप : जगदीश सक्सेना

 सुप्रीम कोर्ट के जजमेंटों की अवेहलना करने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ क्यों न दर्ज हों भ्रष्टाचार के आरोप : जगदीश सक्सेना

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट के जजमेंटों की अवेहलना करने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ क्यों न दर्ज हों भ्रष्टाचार के आरोप दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर लगाया सवालिया निशान

समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुन 2021 ) । स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा किसी भी क्षेत्र में अपराध होते नही उन्हें करवाए जाने में दिल्ली पुलिस मुख्यालय का सबसे बड़ा योगदान होता है । अपराधियों भू-माफियाओं गुंडे बदमाशों के संरक्षण में शिकायतों को व्यापार बनाने वाले पुलिस अधिकारियों की नजरों में काँटे की तरह चुभते शिकायतकर्ताओं के चरित्र को खराब करने के लिए झूठे आरोप दर्ज करने वाली दिल्ली पुलिस के झूठे फर्जी एनकांऊटर स्पेंस्लिस्ट एसीपी राजबीर सिंह संयुक्त आयुक्त करनैल सिंह गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार जगदीश सक्सेना के प्रयासों से हुई हलचल से घबराकर 10/-करोड़ रुपए का प्रलोभन देने वाले एसीपी राजबीर सिंह के ही जानने वाले ने उसे गोली मार दी थी। जिसके बाद दिल्ली में फर्जी एनकाउंटरों पर प्रतिबंध लग सका जगदीश सक्सेना ने कहा तैराकी तैरकर ही मरता है ।  वहीं हाल राजबीर सिंह एसीपी का हुआ रहा संयुक्त आयुक्त करनैल सिंह वह अपने कर्मों के फल भुगत रहे हैं जगदीश सक्सेना ने कहा दिल्ली में से अपराधों को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फैली गंदगी को साफ करना अनिवार्य जो दिल्ली के निवासियों के लिए खतरा बन चुके हैं । दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फैली गंदगी के कारण शिकायतों को व्यापार बनाने में सम्मिलित अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता जांच अधिकारी संतोष कुमार उपनिरीक्षक मंडावली थाने के खिलाफ धारा: 120B, 182, 166, 167, 177-IPC एंव भ्रष्टाचार निरोधक कानून-1988 के अंतर्गत आरोप दर्ज कराने के लिए 11 जून 2021 डी.डी नंबर: 11 दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग के आसिफ अली मोहम्मद उपायुक्त को जगदीश सक्सेना ने बताया ईस्ट जिला फजलपुर मंडावली के दीपक यादव प्रथम अपील अधिकारी उपायुक्त आईपीएस ने 10 दिनों के भीतर सूचना उपलब्ध करने के निर्देश जारी किए जिनके दिशानिर्देशों का बेंखूबी पालन करने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट जांच अधिकारी संतोष कुमार उपनिरीक्षक ने झूठी फर्जी मनगढ़ंत जांच में बताया लाँज की गई । एडीजी इन्टरी विडियोग्राफी 42ए 20 मार्च 2021 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है शिकायतकर्ता ने सबूतों को उपलब्ध नहीं कराया । जिस कारण कोई एफआइआर दर्ज नही की गई। जिसे देखते ही जगदीश सक्सेना ने 17 मई 2021 की शिकायत के साथ थाना प्रभारी मंडावली को फर्द खतौनी उपलब्ध कराते हुए कहा एफआइआर गिरफ्तारी वांरट की नक्ल सत्यप्रति उपलब्ध कराने के उपरांत 1954 का रिकॉर्ड भी वह उपलब्ध कराएंगे आरटीआई एक्ट के तहत दुबारा जानकारी मांगने के लिए अग्रीम राशि: जमा करने के उपरांत अपराधियों भू-माफियाओं के संरक्षणकर्ता भूखे भेड़िये जांच अधिकारी संतोष कुमार उपनिरीक्षक ने झूठी मनगढंत कहानियाँ गढ़ते हुए कहा उसे कोई सबूत शिकायत प्राप्त नही हुई लाँज की गई इन्टरी विडियोग्राफी की कोई प्रविष्टि नही है जिसे प्राप्त करने के उपरांत जांच अधिकारी संतोष कुमार के खिलाफ 11 मई को दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग में डी.डी नंबर: 11 पर शिकायत दर्ज करवाते हुए आसिफ अली मोहम्मद डीसीपी को तुंरत ही जानकारी देते हुए संतोष कुमार उपनिरीक्षक के खिलाफ आरोप पंजीकृत करने के लिए कार्यवाही जारी की गई है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।



Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित