रजिस्ट्रार कार्यालय के फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए भू-माफियाओं अपराधियों से लगाव रखने वाले बने जांच अधिकारी सरकार मौन क्यों..???

 रजिस्ट्रार कार्यालय के फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए भू-माफियाओं अपराधियों से लगाव रखने वाले बने  जांच अधिकारी सरकार मौन क्यों..??? 

उल्टा शिकायतकर्ता पर हावी होने से पहले सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को कानूनी कार्यवाही क्यों नही करनी चाहिए जवाब दे दिल्ली पुलिस कमिंश्नर

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समाचार डेस्क/बरेली,भारत(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 30 जून 2021) उल्लेखनीय है कि सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांस ने कहा क्रांतिकारी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने रजिस्ट्रार कार्यालय में फैले फर्जीवाड़े को लेकर मंडावली थाने के भगोड़े आरोपी राधा माधव इस्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मालिक महिंद्र सिंह ने अपने चहेते कजारिया टाईल सचिन हार्डवेयर के मालिकों के नाम प्लानिंगनुसार मदर डेयरी रोड पांडव नगर प्रोपर्टी नंबर 67 की फर्जी रजिस्ट्रीयाँ बनवाने को लेकर अदालत कानून की मदद करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य ने धारा: 120बी, 201, 182, 420, 467, 468, 471-आईपीसी के तहत एफआइआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिंश्नर से अनुरोध करने पर जांच अधिकारी संतोष कुमार ने बताया फौज से आने के बाद दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर वह तैनात हैं एफआइआर दर्ज तो वह करेंगे नही उन्होंने बिना नोटिस जारी किए शिकायत को फाईल कर बंद कर दिया काफी प्रयासों के बाद प्रथम अपील अधिकारी पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर जांच अधिकारी संतोष कुमार उपनिरीक्षक ने जांच में बताया लाँज की गई एडीजी इन्टरी विडियोग्राफी डी.डी नंबर: 42-ए, दिनांक: 20 मार्च 2021 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है जिसके उपरांत आरटीआई के तहत दुबारा समस्त जांच रिपोर्ट लाँज की गई एडीजी इन्टरी विडियोग्राफी डी.डी नंबर: 42-ए, एफआइआर की नक्ल सत्यप्रति मांगने पर जन सूचना अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर जांच में बताया गया कोई लाँज की प्रविष्टि नही है शिकायतकर्ता ने प्रोपर्टी नंबर: 67 की फर्द खतौनी मंडावली थाने में उपलब्ध कराने के बाद भी जांच अधिकारी ने जांच में बताया कोई सबूत उपलब्ध नहीं कराए गए गलत झूठी फर्जी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने वाले जांच अधिकारी के खिलाफ दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग में 11 जून 2021 को डी.डी नंबर: 11 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद 16 जून 2021 को शिकायतकर्ता के नाम 91 सीआरपीसी का नोटिस जारी करते हुए 20 जून तक जवाब मांगा गया जगदीश सक्सेना ने कहा उन्होंने दिल्ली पुलिस में ऐसा पहला जांच अधिकारी देखा है जिसने अपराधियों भू-माफियाओं के बचाव पक्ष को मजबूती देने के लिए नोटिस में उल्टा शिकायत करने वाले पर ही सवालों की बौछार लगा दी जबकि जांच अधिकारी को फर्जी रजिस्ट्रीयाँ बनाने वालों की फर्जी रजिस्ट्रीयों की जांच करनी चाहिए लेकिन जांच अधिकारी का कहना है कि वह फर्जी रजिस्ट्रीयों की जांच नही करेंगे प्रोपर्टी नंबर 67 के प्रथम तल पर निवास करने वाली पूर्णिमा आंनद उनके पति आंनद गोयल के ब्यांन दर्ज करने की बजाए उनसे ऊटपटांग सवाल कर उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर चले गए अपराधियों भू-माफियाओं की सेवा में मशगूल जांच अधिकारी संतोष कुमार ने राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार सीनियर अधिवक्ता के ब्यांन तक दर्ज नही किए जबकि 91 सीआरपीसी के जवाब में प्रोपर्टी से संबंधित दस्तावेजों को उपलब्ध कराते हुए राधा माधव इस्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक महिंद्र सिंह के नाम की गई झूठी फर्जी जीपीए का फर्द खतौनी से मिलान करने से ही अपराध साबित हो जाता है लेकिन भ्रष्टाचार के नशे में लिप्त जांच अधिकारी को अपने निजी स्वार्थ के सिवाय कुछ नजर ही नही आ रहा है सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस कमिंश्नर एस.एन. श्रीवास्तवा से जानना चाहा है कि अपराधियों भू-माफियाओं के खिलाफ जांच अधिकारी ने अब तक कितने सवाल खड़े किए हैं उनकी जांच सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से करवाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिंश्नर को एक ऐसे शिकायतकर्ता की मदद क्यों नही करनी चाहिए जिसने 47-48 वर्षों से भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लिखते हुए निस्वार्थ समाज की सेवा करते हुए एक इतिहास रचा हो जिनके चरित्र को खराब करने के लिए जांच अधिकारी किसी भी हद तक जा सकता है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित