गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढ़े में पलटा ट्रक, दिन भर जाम में फंस कर कराहते रहे राहगीर

 गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गए गड्ढ़े में पलटा ट्रक, दिन भर जाम में फंस कर कराहते रहे राहगीर

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

   गैस पाइपलाइन के लिए खोदे गए गढ्ढे में पलटा ट्रक हुआ सड़क जाम

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जून 2021)।

गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढ़े में मोहनपुर रोड क्रांति होटल के पास रविवार को तड़के ट्रक के पलट जाने से दिन भर सड़क जाम रहा ।  ट्रक गैस पाईप लाईन के लिए खोदे गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण चालक देख नहीं सके और ट्रक पलट गया । इसे संयोग माने कि ट्रक बिल्कुल विधुत ट्रांसफार्मर के पास पलटा लेकिन ट्रांसफार्मर से टच नहीं हुआ अन्यथा बड़ी हादसा हो सकती थी। इससे शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । सैकड़ों वाहनों के रास्ते बदलने से अन्य मार्ग पर भी जाम लगा रहा. लंबी जाम के कारण राहगीर भोजन- पानी के लिए कराहते रहे. जाम छुड़ाने का प्रशासन का कवायद भी काम नहीं आया । 

 मौके पर भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि करीब 15 दिनपहले इससे थोड़ा आगे नियंत्रण खोकर गैस पाइपलाइन के ही गड्ढे में साईकल सवार गिरा और पिछे से ट्रक रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई । उस वक्त भी अनुमंडलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि से गैस पाईपलाइन की गड्ढ़े भरने की मांग की गई थी । लेकिन प्रशासन सोई रही । जाम की वजह से रविवार को हजारों सवारी चालक, राहगीर परेशान रहे. माले नेता ने प्रशासन से जल निकासी तत्काल कराने, नाला उड़ा भी के दौरान ही कचरा हटाने एवं उसी समय नाले पर सलैब डालने, गैस पाईपलाइन के लिए खोदे गये गड्ढ़े भरने, टूटे सडक की तत्काल मरम्मत कराकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग की है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित