नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव व (महामारी फैलने की आशंकाओं सहित जलजमाव के निदान को लेकर नागरिकों ने की बैठक आयोजित
नगर निगम क्षेत्र में भयावह जलजमाव व (महामारी फैलने की आशंकाओं सहित जलजमाव के निदान को लेकर नागरिकों ने की बैठक आयोजित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
बैठक में उपस्थित नगर निगम विकास मंच के कार्यकर्तागण
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27जुन 2021 )। समस्तीपुर के आम नागरिकों की ओर से बहादुरपुर मिडिल स्कूल में नगर - निगम विकास मंच समस्तीपुर के बैनर तले बैठक किया गया । बैठक की अध्यक्षता रघुनाथ राय ने किया । उक्त बैठक शहर में जलजमाव से निजात के लिए किया गया तथा जलजमाव पर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराने और समस्या से मुक्ति के लिए ध्यान आकृष्ट कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया । सोमवार 28 जुन 2021 को जिला पदाधिकारी समस्तीपुर को एक आवेदन पत्र सौंपा जाएगा तथा उनसे अविलंब निवेदन किया जाएगा कि जल्द से जल्द शहर के श्रीकृष्णापुरी , आर.एन.ए.आर. कॉलेज, B.Ed कॉलेज, तिरहुत अकैडमी, काशीपुर , पंजाबी कॉलोनी, धरमपुर, आदर्श नगर, मुक्तापुर, बाजार समिति, आजाद नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, मोहनपुर रोड सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में जहां जल जमाव है उसे निकासी की अविलंब व्यवस्था की जाए l
सभी नागरिकों को साथ लेते हुए आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया है । अगर जिला पदाधिकारी जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था नहीं करते हैं तो जलजमाव से बीमारी फैलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है l जिसमें मलेरिया, डेंगू , हैजा, मियादी बुखार जैसी अनेक बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना तथा गंदे पानी में आने जाने के कारण गंभीर चर्म रोग उत्पन्न होने की आशंका व्यक्त की जा रही है l
साथ ही साथ जल में लोग को गिरने के कारण जानमाल की क्षति भी हो सकती है तथा जो नगर में पशु घूमते हैं वह मर रहे हैं उससे भी बीमारी उत्पन्न होने की संभावना है l
इन सभी समस्याओं के ऊपर *नगर - निगम विकास मंच समस्तीपुर* की ओर से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है l तथा जब तक जल निकासी नहीं होगा आंदोलन को तीव्र रखा जाएगा l इसलिए इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पदाधिकारी से आग्रह है कि जल्द से जल्द जलजमाव के समस्या से नगर निगम वासियों को निजात दिलाएं l
सभा में संयोजक श्यामसुंदर कुमार, सह संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, दीपक कुमार , उपेंद्र राय सहित सदस्य सुबोध कुमार, रघुनाथ राय , अमित कुमार, सुबोध कुमार, अनुपम कुमार, मयंक कुमार , अमन कुमार , विष्णु देव शर्मा, अशोक कुमार पुष्पम , रामप्रकाश यादव, सत्यनारायण सिंह , राजू कुमार, रंजन कुमार सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l
साथ ही साथ इस समाचार के माध्यम से तमाम शहरवासियों से आग्रह है कि सोमवार दिनांक 28 जुन 2021 को जिला समाहरणालय पर उपस्थित होकर आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी को समर्पित करें । उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार, संयोजक नगर - निगम विकास मंच समस्तीपुर द्वारा वाट्सएप माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments