पट्टी चौराहा पर हुई दुर्घटना के संबंध में सूचना मिलने पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

 पट्टी चौराहा पर हुई दुर्घटना के संबंध में सूचना मिलने पर जिलाधिकारी  तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

सरकारी गाड़ी को फुकने वाले व ड्राइवर के खिलाफ होगी कठोरतम कार्यवाही : सैमुअल पॉल एन

जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र राजेश दुबे की रिपोर्ट 

अंबेडकरनगर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन,2021 ) । अंंबेडकरनगर के थाना जलालपुर अंतर्गत पट्टी चौराहा पर हुई दुर्घटना के संबंध में सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया। अवगत कराना है कि आज सुबह एआरटीओ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। एआरटीओ द्वारा उसका चालान किया गया। चालान करने के पश्चात हाईवे से चलकर वापस आने की कोशिश कर रहे थे ।इस दौरान ट्रक वाले अपने गाड़ी में चढ़कर एआरटीओ की गाड़ी को डैमेज करने का प्रयास किया परंतु ड्राइवर द्वारा गाड़ी को किसी तरीके से कंट्रोल किया गया। ट्रक एआरटीओ के गाड़ी से आगे निकला तब एआरटीओ ने गाड़ी का पीछा किया उसके बाद पुलिस टीम को उसी समय सूचना दिया। पट्टी चौराहा पर ट्रक दुकान में घुस गया। वहां पर 02 लोग बैठे थे ! एक महिला और एक लड़का था। महिला को गंभीर चोट आयी है।महिला प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। वहां के पब्लिक द्वारा  एआरटीओ के गाड़ी को फूंक दिया गया। वहां के पब्लिक ने एआरटीओ और ड्राइवर को चोट पहुंचाया है। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में भर्ती महिला के अच्छे ट्रीटमेंट देने लिए कहा गया। सूचना मिली कि उस लड़के का मृत्यु हो गया जो 24 वर्ष का था। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी मदद मिल सकता हैं उसे तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट विभाग से भी बात करके अधिकतम मदद परिवार को दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक एक्सीडेंट है।फिर भी जो भी सरकारी गाड़ी को फूंका है तथा उसके अलावा जो ड्राइवर भाग गया है। उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने आम जन  से संयम बनाये रखने की अपील की। और कोई  अप्रिय घटना नहीं घटी। हालात को काबू बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महोदय ने इन लोगों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जलालपुर अभय पांडे, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह, क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश सिंह तथा पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र राजेश दूबे की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित