मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर में हुई भयंकर टक्कर मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही हुई मौत एवं एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर में हुई भयंकर टक्कर मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही हुई मौत एवं एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
जनक्रांति कार्यालय
मोटरसाइकिल -ट्रैक्टर में हुई भिडंत एक की मौत दुसरा घायल
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुन,2021)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत सरहचिया भरवारा के बीच पुलिया के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर में मोटर साइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही बाइक की पिछली सीट पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के पुरानी भिरहा स्थित बिरहा पूर्व वार्ड संख्या 12 के राजकुमार महतो के पुत्र गोलू कुमार महतो उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान धरहा निवासी चिलमिल महतो के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है।
घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल के परिजनों द्वारा इलाज के लिए रोसरा स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर 01 घंटे बाद पहुंची रोसरा थाने की पुलिस ने शव को हसनपुर थाना क्षेत्र में होने की बात कही, घंटों माथापच्ची करने के बाद घटनास्थल पर पहुंची हसनपुर थाने की पुलिस तथा रोसरा थाने की पुलिस लगभग 4 घंटों तक सीमा विवाद में फंसी रही। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों तथा ग्रामीण शव को अपने साथ ले जाने पर अड़े रहे। सड़क पर शव को घंटो पड़े रहने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की पर उतर आए आक्रोशित भीड़ को बढ़ता देख पुलिस की गाड़ी घटनास्थल से निकल गई। ग्रामीण शव को अपने साथ ले गए। शव को अपने साथ ले जाने की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे रोसरा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद मृतक के घर पहुंच परिजनों को समझा बुझा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में कामयाब रहा।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments