जिलाधिकारी द्वारा मृत सहायक साधन सेवी के पत्नी को सहायता राशि का चेक दिया गया

 जिलाधिकारी द्वारा मृत सहायक साधन सेवी के पत्नी को सहायता राशि का चेक दिया गया

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

       मृत कर्मचारी की विधवा को चेक प्रदान करते हुए जिलाधिकारी खगड़िया

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुन,2021 )। जिलाधिकारी द्वारा मृत सहायक साधन सेवी के पत्नी को सहायता राशि का चेक दिया गया । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि बुधवार दिनांक 23 जुुुन, 2021 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, खगड़िया में संविदा पर कार्यरत रहे सहायक साधन सेवी स्वर्गीय अनिल कुमार राय के पत्नी रीमा कुमारी को ₹4,00,000 अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया । बताते हैं कि स्वर्गीय अनिल कुमार राय नवगछिया भागलपुर के निवासी थे और ये जनवरी 2007 से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में सहायक साधन सेवी के रूप में कार्यरत थे। 2014 से वे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, खगड़िया में कार्यरत थे।

पीलिया होने की वजह से 15 जनवरी 2021 से वे चिकित्सीय अवकाश पर थे और इसी दौरान कोविड-19 संक्रमण का शिकार होकर दिनांक 09.05.21 को उनका निधन हो गया। स्वर्गीय राय के 2 पुत्र तेजस आर्य और उत्कर्ष आर्य हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11 वर्ष और 5 वर्ष है।

  शिक्षा विभाग के नियमानुसार संविदा कर्मी स्वर्गीय राय के धर्मपत्नी को ₹400000 की राशि का चेक प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग, खगड़िया के पदाधिकारियों शिक्षकों एवं कर्मियों ने भी आपसी सहयोग से डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा करके रीमा कुमारी को भेंट किया है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित