तीहरे हत्याकांड प्रभावित क्षेत्र आधारपुर का दौरा किया माले जांच टीम

 तीहरे हत्याकांड प्रभावित क्षेत्र आधारपुर का दौरा किया माले जांच टीम

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


 घटना के आरोपियों को चिन्हित कर कठोर कारबाई करे प्रशासन- जीबछ पासवान


 पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा मिले- सुरेन्द्र


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून 2021)। समस्तीपुर के ताजपुर प्रखण्ड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर में वर्षा का पानी निकालने को लेकर नाला चीड़ने के विवाद में तीहरे हत्याकांड प्रभावित क्षेत्र का दौरा बुधवार को भाकपा माले जिला कमिटी की तीन सदस्यीय जांच टीम उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जीबछ पासवान के नेतृत्व में किया.
  टीम सदस्यों ने पीड़ित के परिजनों, ग्रामीणों, प्रत्यक्षदर्शियों आदि से अलग- अलग मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. जांच में कई तहखाने में दबे बातें भी सामने आईं ।

 


    मौके पर टीम लीडर जीबछ पासवान ने कहा कि इस तरह नाला चीड़ने की एक छोटी घटना बड़ा बबाल बन गया ।
   टीम लीडर जीवछ पासवान ने संपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने, घायलों को सरकारी स्तर पर ईलाज कराने की मांग जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से की है।
  टीम सदस्य उपेंद्र राय ने उपमुखिया द्वारा श्रवण राय, भीड़ द्वारा सरोवर खातुन एवं मो० अनवर की हत्या की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना कहा है। उन्होंने इसे मुलत: अपराधिक मामला बताते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की निंदा करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार समेत क्षेत्र वासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की है ।
   इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बुधवार को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए कहा है कि भीड़ हिंसा की प्रवृत्ति समाज के लिये खतरनाक है. किसी भी अपराध का जवाब भीड़ हिंसा नहीं हो सकती है। प्रशासन को उपमुखिया मो० हसनैन को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए और भीड़ हिंसा में संलग्न लोगों-उकसाबेबाजों पर सख्त कारवाई करनी चाहिए. सुरेंद्र ने बताया कि टीम के सदस्य अलग- अलग रिपोर्ट बनाकर लाएंगे । गुरूवार को को अंतिम रूप देकर टीम मिटिंग के बाद जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाएगा ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/,सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments