बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बन समस्तीपुर की बेटी डा० रश्मि राज ने जिले का किया नाम रौशन

 बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बन समस्तीपुर की बेटी डा० रश्मि राज ने जिले का किया नाम रौशन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

         फाईल तस्वीर:         प्रवर्तन अधिकारी डॉ० रश्मि राज 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  07 जुन, 2021)। बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बन समस्तीपुर की बेटी डा० रश्मि राज ने जिले का नाम किया रौशन । बताते है कि प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की 64वीं परीक्षा में 699वीं रैंक लाकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बन शहर के विवेक-विहार मुहल्ला निवासी अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद एवं रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी की पुत्री डा० रश्मि राज ने जिले का नाम रौशन किया है।

  रश्मि राज स्कूली दिनों से ही मेधावी छात्रा रही हैं । वे शहर के बालिका उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक, महिला कालेज से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डेंटल कालेज लखनऊ उत्तर प्रदेश से की हैं ।
प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की फाईनल परीक्षा पास कर प्रवर्तन अधिकारी बनकर ये जिला का नाम रौशन की हैं ।

इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन समेत मुहल्लावासी प्रफुल्लित हैं । इस बा बत विवेक-विहार मुहल्ला स्थित इनके घर पर आकर बधाई देने वालों में मुख्य आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, राजद के विश्वनाथ राम, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हैं । 
  विदित हो कि अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी की रश्मि राज द्वितीय पुत्री हैं ।  प्रथम पुत्री स्नेह राज बरौदा बैंक में पदाधिकारी, तृतीय पुत्री निधि राज मधुबनी में अपर अनुमंडल पदाधिकारी एवं छोटे पुत्र रतन राज केनरा बैंक दलसिंहसराय में बैंक पदाधिकारी हैं । 
 पूछे जाने पर रश्मि राज ने हाईली एज्युकेटेड फैमिली समेत अपर पदाधिकारी बहन एवं माता-पिता को प्रेरणास्रोत बताते हुए सफलता का श्रेय दिया है ।

 जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित