Twitter ने खड़ा किया एक और विवाद, अब भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया देश से अलग
Twitter ने खड़ा किया एक और विवाद, अब भारत के नक्शे से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया देश से अलग
जनक्रांति कार्यालय से ग्रुप सदस्य धर्मवीर शर्मा की रिपोर्ट
ट्विटर द्वारा खड़ा किया गया नक्शा विवाद
समाचार डेेेस्क नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुन,2021) । ट्विटर की सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच एक और विवाद खड़ा हो गया है। इस बार ट्विटर ने देश के नक्शे के साथ छेड़खानी की है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश की तरह अपनी वेबसाइट पर दिखाया है। ‘Tweep Life’ सेक्शन पर दिखाई देने वाला नक्शा जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाता है। सूत्रों की मानें तो भारत सरकार देश का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। इससे पहले भी एक बार ट्विटर को देश का गलत मैप दिखाने को लेकर चेतावनी दी गई थी। सरकार ने कहा था कि ये देश की संप्रभुता और अखंडता का है।
इससे पहले 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। ट्विटर की ओर से यह गलत नक्शा उस वक्त दिखाया गया है जब नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर यह साइट सरकार के निशाने पर है। सरकार ने ट्विटर पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की है।ट्विटर ने भारत के नक्शे से की छेड़छाड़!, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया - ,,,,,जानकारों का मानना है कि अगर कोई नोटिस जारी होता है और अगर ट्विटर सुधार नहीं करता है तो संभावित विकल्पों में भारत में ट्विटर तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत कार्रवाई शुरू करना शामिल हो सकता है। साथ ही, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, सरकार एक प्राथमिकी दर्ज कर सकती है, जिसमें छह महीने तक के कारावास का प्रावधान है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments