झांसी प्रगति विचार धारा फाउंडेशन टीम द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 01 हजार पौधे को आस-पास के खाली स्थानों पर रोपने का लिया संकल्प
झांसी प्रगति विचार धारा फाउंडेशन टीम द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 01 हजार पौधे को आस-पास के खाली स्थानों पर रोपने का लिया संकल्प
पौधारोपण करते झांसी प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा नीरज खरे संग फाउंडेशन टीम
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कानपुर/उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई, 2021 ) । झांसी प्रगति विचार धारा फाउंडेशन टीम द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए 01 हजार पौधे को आस-पास के खाली स्थानों पर रोपने का लिया संकल्प । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि झाँसी प्रगति विचार धारा फाउंडेशन की टीम द्रारा आज एक दर्जन फलदार पौधे रोपे गए और उनकी सुरक्षा के लिए जाली भी लगाई गई।
सामाजिक संस्था के द्वारा आस - पास खाली स्थानों पर 01 हजार पोधारोपण करने संकल्प लिया गया है ।
जिसके तहत आज पूरी टीम के साथ अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने आस - पास खाली स्थानों पर पौधे रोपे और इनको संरक्षित करने की शपथ ली । मालूम हो की इसके पूर्व भी संस्था द्रारा कई स्थानों पर पौधा रोपण एंंव गरीब बच्चो को स्कूल में दाखिला दिला कर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था ने ली हुई हैं । वही कोविड काल मेंं सैकड़ों लोगो को राशन, सेनेटाइजर, मास्क वितरण का कार्य समय समय पर करती रहती है । इस मौके पर नेहा नीरज खरे, पूनम सिंह, कल्पना खरे, संदीप श्रीवास्तव, तपस्या उपाध्याय, अमित खरे, प्रगति शुक्ला , आस्था खरे , निशा सोनी, सरवन गुप्ता, दीपक शुक्ला, वरुण दीप सावन, संतोष रावत, दिव्या शुक्ला, सहदेव रावत, अजीत इत्यादि उपस्थित रहे । पौधरोपण के लिए आभार व्यक्त सन्दीप श्रीवास्तव ने किया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments