जल जमाव से परेशान ग्रामीणों के आंदोलन को मिला माले का साथ विरोध मार्च निकालकर प्रखण्ड एवं नगर परिषद का पुतला फूंका 15 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन-चक्काजाम

 जल जमाव से परेशान ग्रामीणों के आंदोलन को मिला माले का साथ विरोध मार्च निकालकर प्रखण्ड एवं नगर परिषद का पुतला फूंका 15 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन-चक्काजाम

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


माले नेताओं के साथ ग्रामीणों ने फूंका जलजमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन का पुतला

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जुलाई 2021)। ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड- 07, 10, 12 से वर्षा जल निकालने हेतु खैनी गोदाम के बगल स्थित नाले की भीट की सफाई करने, बाजार क्षेत्र के थाना रोड का जल निकासी करने, थाना के पश्चिम पेट्रोल पंप चौक से ठगवा चौक तक कच्चा नाला चीरकर जल निकासी समेत ग्रामीण क्षेत्र से लेकर बाजार क्षेत्र का जल निकासी करने नियमित बिजली देने की मांग को लेकर मोतीपुर खैनी गोदाम पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर  प्रखण्ड एवं नगर परिषद प्रशासन का पुतला लेकर विरोध मार्च निकाला । 

मार्च नेशनल हाईवे होते हुए गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया । उक्त सभा की अध्यक्षता अर्जुन शर्मा ने किया । मौके पर  कुशेश्वर शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, मो० एजाज, नौशाद तौहीदी, कांति देवी, प्रमिला देवी, कृष्णा देवी, शांति देवी, सुनील शर्मा, रामबाबू सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए नकारा प्रखण्ड एवं नगर प्रशासन को आड़े हाथों लिया ।


उपरोक्त जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर पोस्ट आफिस से लेकर गांधी चौक से पूरब स्थित पुल के पूर्वी भाग तक करीब 100 लग्गा एनएच किनारे स्थित नाला साफ करवा दिया जाए तो सैकड़ों घर- परिवार की परेशानी दूर हो जाएगी।

इसके लिए बीडीओ को कई बार कहा गया लेकिन वे अनसुना कर देते हैं । वहीं माले नेता सुरेंद्र ने थाना के पश्चिम पेट्रोल पंप से ठगबा चौक तक कच्चा नाला चीरकर जल निकासी करने, थाना रोड का जल पूरब जमुआरी में गिराने, हास्पिटल रोड के जल निकासी हेतु कच्चा नाला चीरकर कर्बला पोखर में गिराते हुए एनएच के उस पार निकालने, रहिमाबाद वार्ड -08 का जलनिकासी करने, बधौनी वार्ड-03 से जलनिकासी करने का कार्य युद्ध स्तर पर कराने की मांग की. मौके पर ग्रामीणों ने अन्य आंदोलन चलाते हुए 15 जुलाई को जुलूस निकालकर चक्का जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की।


कार्यक्रम के अंत में गगनभेदी नारे के साथ ताजपुर प्रखण्ड एवं नगर प्रशासन का पूतला फूंककर विरोध करते हुए पुल, पुलिस, नाला बंद कर जलनिकासी रोकने वाले को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments