कोविड-19 की सेकंड डोज वैक्सीनेशन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित
कोविड-19 की सेकंड डोज वैक्सीनेशन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा
कोविड-19 की सेकंड डोज वैक्सीनेशन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी समस्तीपुर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला समाहरणालय सभागार में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कोविड-19 की सेकंड डोज वैक्सीनेशन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई। उक्त बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व०नियोजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य,जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका एवं संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
1. जिलाधिकारी द्वारा सुबह 9:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक 2nd डोज के लिए *कर्पूरी सभागार* स्थल को चयनित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक फर्स्ट एवं सेकंड दोनों डोज के लिए *नगर भवन(टाउन हॉल) और मारवाड़ी धर्मशाला* को चयन करने का निर्देश दिया गया।
टाउन हॉल और मारवाड़ी धर्मशाला में फर्स्ट और सेकंड दोनों डोज के लिए *अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था* रखने का निर्देश दिया गया।
2. जिस पंचायत में प्रथम डोज का 84 दिन पूर्ण हो गया है, वहां फिर से कैंप लगवा कर अथवा पीएचसी में ही द्वितीय डोज के लिए 01 काउंटर और प्रथम डोज के लिए भी 01 काउंटर रखकर टीकाकरण का कार्य करवाने का निर्देश दिया गया।
3. अनुमंडल रोसरा और दलसिंहसराय में द्वितीय डोज के लिए विशिष्ट रूप से दो केंद्रों का चयन कर टीकाकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।
4. *जिले के सभी पीएचसी पर प्रथम डोज के अलावा द्वितीय डोज के लिए भी एक काउंटर रखने का निर्देश दिया गया।*
5. जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जहां भी 2nd dose हेतु काउंटर लगेगा,वहां बड़ा बैनर के माध्यम से इस सुविधा की जानकारी प्रदर्शित करवाना है। उपरोक्त जानकारी District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा ईमेल माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments