मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल जीतकर रचा इतिहास

 मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल जीतकर रचा इतिहास


टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया भारत : विधायक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समाचार डेस्क/पटना, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2021 )। टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है । मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल जीतकर इतिहास रच दिया है ।ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है । मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है । ￰मीराबाई चानू की इस शानदार सफलता के लिए राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने खुशी का इजहार करते हुए चानू को बधाई दिया है । उन्होंने कहा कि देश को चानू पर गर्व है l उन्होंने कहा कि आपने देश का नाम गौरवान्वित किया है और हमारे देश के युवाओं के लिए यह वास्तव में एक प्रेरणा स्रोत है। पूरा देश इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर आपको बधाई देता हूं और आपके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं। पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, राजद प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, प्रदेश सचिव व पूर्व प्रमुख जवाहरलाल राय, जिला राजद उपाध्यक्ष मो० अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद अनु० जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , जिला पार्षद शम्भु भूषण यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , कार्यालय सचिव रोशन यादव आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को बधाई दिया है l


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित