दूधपुरा में बाइक सवार अपराधियों ने एमआर को मारी गोली, बाल बाल बचे एमआर
दूधपुरा में बाइक सवार अपराधियों ने एमआर को मारी गोली, बाल बाल बचे एमआर
जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
अपराधियों की गोली से घायल एम०आर
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2021)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ने लगा है । बुधवार की देर शाम हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा पावर हाउस के पास अज्ञात अपराधियों ने एक एमआर को गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त एम.आर क्षेत्र से अपना काम कर वापस घर जा रहा था इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी।
गोली उसके कमर में लगी । जिसके बाद लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। युवक की पहचान विक्रमपुर बांदे निवासी अर्जुन कुमार महतो के रूप में की गई है । सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रेफर कर दिया गया है। हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments