बांस, बल्ला, खुरपी, कुदाल लेकर माले कार्यकर्ताओं ने खुद जलनिकासी कराने उतरे सड़क पर

 बांस, बल्ला, खुरपी, कुदाल लेकर माले कार्यकर्ताओं ने खुद जलनिकासी कराने उतरे सड़क पर 


माले सिर्फ आंदोलन नहीं बल्कि जन सारोकार के मामले को लेकर ग्राउंड जीरो पर काम करने वाली पार्टी- ब्रहमदेव

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 09 जुलाई 2021,)। ताजपुुर प्रखंड क्षेत्र में महीने भर से कमर भर जल जमाव से परेशान मोतीपुर वार्ड-07, 10,12 के ग्रामीण भाकपा माले के पहल पर बांस, बल्ला, खुरपी, कुदाल लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता सड़क पर उतरे । हालांकि माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा इसकी जानकारी देने के बाद बीडीओ द्वारा तीन मजदूर भी भेजे गये ।  लोगों ने बंद पुलिया, नाला आदि को बांस में बांस जोड़कर खोंचारा किया ।

विश्वकर्मा चौक से खैनी गोदाम होते हुए गांधी चौक से पूरव एनएच पुल तक नाले की सफाई की । इस दौरान कई जगह मिट्टी भराई काटकर नाला चीरकर जलनिकासी कराने में आशिक रूप से सफलता मिली जबकी वार्ड-12 स्थित बांसबाड़ी टोला से जलनिकासी का कोई उपाय नहीं हो सका. इसे प्रशासनिक पहल पर कच्चे नाले चीरकर ही जलनिकासी कराना संभव हो सकेगा । 
  मौके पर कुशेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, सुनील शर्मा, अनील शर्मा, शंभु शर्मा, जवाहर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों एवं माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । 

  भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि माले सिर्फ आंदोलन करने वाली पार्टी नहीं बल्कि जन सरोकार के मामले पर समाज के साथ खुद भी सड़क पर उतर समस्या को निपटारा करने की माद्दा रखती है । उन्होंने कहा कि बात- बात पर प्रशासन की आलोचना करना, घर में बैठकर सोशल साइट्स पर शेखी बघारने के बजाय माले कार्यकर्ता जनता को गोलबंद कर खुद उनकी भूमिका को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहीं है ।  उन्होंने कहा है कि ऐसे कार्यों में समाज को यदि प्रशासन का साथ मिल जाता है तो बगैर कोई बिघ्न- बाधा के समस्याएं समाप्त हो जाती है । उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील की कि जलनिकासी हेतु खुद सामने आएं, प्रशासन से सहयोग भी लें. मिल- जुलकर काम करने से ताजपुर प्रखण्ड को जल जमाव मुक्त किया जा सकता है ।  विदित हो कि मोतीपुर वार्ड-07, 10,12 आदि के सैकड़ों घर, दलाल, दरवाजा, खेत आदि पीछले करीब एक महीने से जलमग्न है. कुछ ग्रामीण अपने घर-दलान छोड़कर खैनी गोदाम एवं अन्यत्र शरण लिए हुए हैं । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments