कोरोना की तीसरी लहर में सहयोग अभियान के माध्यम से "आन लाइन क्लीनिक" चलाएंगे प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के तीनों प्रांत
कोरोना की तीसरी लहर में सहयोग अभियान के माध्यम से "आन लाइन क्लीनिक" चलाएंगे प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के तीनों प्रांत
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
मेरठ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2021) । प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश उत्तराखंड के तीनों प्रांतो की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में सहयोग अभियान के माध्यम से आन लाइन क्लीनिक चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्रीय संयोजक माननीय भगवती प्रसाद राघव का सानिध्य रहा।
कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारी हेतु आम जनता के सेवार्थ देश भर में प्रज्ञा प्रवाह आगे आया है। जिसके अंतर्गत प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के तीनों प्रांतो (प्रज्ञा परिषद ब्रज प्रांत, देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड, भारतीय प्रज्ञान परिषद मेरठ) द्वारा इसे *"सहयोग अभियान"* के तहत सेवार्थ कार्य के रूप में लिया गया है।
इस अभियान में प्रारंभिक रूप में सहयोग करने वाले अधिक से अधिक चिकित्सकों (बाल रोग विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक या शिक्षक, अन्य सभी प्रकार के चिकित्सकों) को अपने साथ लाने की योजना बनाई गई है।
क्षेत्र से अभी तक लगभग छह दर्जन शिक्षकों से वार्ता हो चुकी है। जिसमें अभी विभिन्न विभागों के और अधिक चिकित्सकों की आवश्यकता है। जिसे आप सभी के सहयोग से पूरा हो सकेगा। कृपया हम सभी अपने संपर्क के सभी प्रकार के प्रमाणित चिकित्सकों से वार्ता करते हुए इस अभियान का हिस्सा बनें।
दुसरे चरण में सभी चिकित्सकों से वार्ता करते हुए उनके द्वारा दिए गए समयानुसार एवं आवश्यकतानुरूप योजना बनाई जाएगी।
तीसरे चरण में डाक्टर्स से परामर्श करते हुए "आन लाइन क्लीनिक" का विचार है। जिसमें एक प्रांत-एक सप्ताह योजना पर कार्य होगा।
अन्य चरणों के लिए समय-समय पर विमर्श किया जाएगा।
योजना को सफल बनाने के लिए प्रांत के सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। प्रत्येक जिले में कम से कम पांच स्वयंसेवी कार्यकर्ता (चिकित्सकों के अतिरिक्त) भी योजना में सहयोगी करने के लिए आगे आ सकते हैं, जिनका कार्य चिकित्सकों एवं समस्याग्रस्त मरीजों के मध्य सामंजस्य बनाना रहेगा। इसी प्रकार के अन्य सेवा कार्य में सहयोग दें सकते हैं। आरंभिक समय में अधिकांशत: "आन लाइन क्लीनिक" पर दूरभाष द्वारा कार्य होगा। समय-समय पर समीक्षा और परिवर्तन क्षेत्रीय स्तर पर हो सकेगा।
बैठक के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया,कि अधिक से अधिक चिकित्सकों से वार्ता करके उनकी जानकारी (नाम, कार्य प्रकृति, स्थान, दूरभाष नंबर, ईमेल आईडी) प्रांतों को उपलब्ध करायें।
बैठक में तीनों प्रांतो के अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक, प्रांतों के अभियान संयोजक, सहसंयोजक मौजूद रहे।
अवनीश त्यागी, अभियान संयोजक प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड (भारतीय प्रज्ञान परिषद मेरठ प्रांत, प्रज्ञा परिषद ब्रज प्रांत, देवभूमि विचार मंच उत्तराखंड प्रांत)।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments