नामांकन कराने आए छात्र - छात्राओं ने काटा बवाल,बैरंग लौटे घर नहीं करवा पाया अपना नामांकन

 नामांकन कराने आए छात्र - छात्राओं ने काटा बवाल,बैरंग लौटे घर नहीं करवा पाया अपना नामांकन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

नामांकन नहीं होने के कारण छात्र हुऐ आक्रोशित जमकर किया विरोध 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  24 जुलाई 2021 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंडान्तर्गत डीबीकेएन महाविद्यालय में नामांकन कराने आए छात्रों को बैरंग वापस घर लौटना पड़ा। इस दौरान छात्रों ने जमकर बवाल काटा। विदित हो कि शुक्रवार को एसएफआई के छात्र नेताओं ने सभी छात्राओं एवं एससी - एसटी छात्रों को बिहार सरकार के निर्देश और विश्वविद्यालय के आदेश पर मुफ्त नामांकन, नामांकन के समय एक सौ रुपए में बेचे जाने वाले फॉर्म को नि:शुल्क करने एवं महाविद्यालय परिसर में निर्माण कार्य को लेकर एस्टीमेट का ब्यौरा प्रस्तुत करने आदि मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और छात्र नेताओं के बीच लगभग 05 घंटे तक वार्तालाप के बाद महाविद्यालय प्रशासन झुकी और एक आदेश जारी किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय का पत्रांक 488-563/21 दिनांक 17-02-21को लागू करने की सूचना निकाली गई। जिसमें बताया गया कि उपरोक्त कोटि के छात्रों को केवल नामांकन शुल्क यानी ₹11 लिया जाएगा।यह सूचना महाविद्यालय प्राचार्या के स्वीकृति के बाद 24 जुलाई से लागू होगी। लेकिन जब अगले दिन छात्र नामांकन करने कॉलेज परिसर पहुंचे तो नामांकन काउंटर पर एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे।

साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य रजनीकांत झा एवं पीटीआई रंजीत झा अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद छात्रों ने जमकर बवाल काटा। जब इसकी सूचना एसएफआई के नेताओं को मिली तो पएसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पूर्व जिला मंत्री संतोष कुमार सिंटू,अंचल मंत्री सूरज कुमार और छात्र नेता बैजनाथ कुमार का एक प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से वार्तालाप की। इस वार्तालाप के क्रम में यह बातें निकल कर सामने आई कि महाविद्यालय में तो नोटिस निकाल दिया।लेकिन काउंटर पर जो कर्मचारी रसीद काटते हैं उनको रसीद काटने का ब्यौरा नहीं दिया गया। सवाल है कि कब तक महाविद्यालय प्रशासन छात्रों को चक्कर काटने पर मजबूर करेगी।

इसी कड़ी में एसएफआई के अंचल मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि वार्तालाप के दौरान कर्मचारियों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि मंगलवार तक महाविद्यालय स्तर पर नामांकन मामला और नामांकन फॉर्म को लेकर सारा बात साफ हो जाएगा।जिसके बाद बुधवार से पुनः नामांकन कार्य चालू हो सकेगी।वहीं छात्र नेता बैजनाथ कुमार ने कहा कि यदि मंगलवार तक हम लोगों की मांगे यदि पूरी महाविद्यालय प्रशासन नहीं करती है तो पुनः हम लोग कॉलेज प्रशासन के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी सारा जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी।उसके बाद सभी छात्र-छात्रा निराश होकर अपने-अपने घर प्रस्थान कर गए।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित